पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

0
28

-जिलाधिकारी को सौंपा 16 सूत्रीय मांग पत्र
-मांगों पर विचार नहीं तो आंदोलन को होंगे बाध्य

चंदौली : माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित बिछिया धरना स्थल पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 16 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को सौंपा। कहा की पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षक व कर्मचारी लगातार धरना, प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की उपेक्षा कर रही है।
शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे का सहारा है। अर्थ युग में यदि नौकरी के बाद पेंशन नही मिलेगी तो जीवनयापन कैसे किया जा सकता है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी पेंशन को कर्मचारियों का हक बताया है, लेकिन सरकार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। चेतावनी दी कि यदि 2024 के पहले पेंशन लागू नहीं की गई तो शिक्षक व कर्मचारी जनता के बीच जाकर सरकार के खिलाफ वोट मांगने का काम करेंगे। कहा की समान कार्य समान वेतन, सामूहिक बीमा, निश्शुल्क चिकित्सा सेवा सुविधा सहित 16 सूत्रीय मांग जायज हैं। यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को बाध्य होंगे। जिला संयोजक सत्य मूर्ति ओझा, जिलाध्यक्ष महताब अहमद, जिला मंत्री रजनीश, सत्येंद्र सिंह, राज किशोर यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। संचालन जिला मंत्री रजनीश ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here