मुग़लसराय इलाके के 2 अस्पताल हो गए सील
कई हॉस्पिटल के संचालक हॉस्पिटल में ताला लगाकर फरार हो गए। आगे और भी हॉस्पिटल छापेमारी जारी है।




चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर एसडीएम अविनाश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार की दोपहर पड़ाव क्षेत्र के चौरहट गांव के समीप बिना रजिस्ट्रेशन हॉस्पिटल पर छापेमारी की। वही फर्जी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया। जबकि एसडीएम अविनाश कुमार की कार्रवाई से निजी हॉस्पिटल की विभाग में खलबली मच गई।आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने मंगलवार को मीटिंग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पतालों का संचालन किसी भी दशा में नही होना चाहिए सबको नोटिस जारी कर रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें,फिर भी जो लोग नही मानते है उन सभी के अस्पतालों को सीज करने की कार्यवाही करे। वही बुधवार की दोपहर पीडीडीयू नगर अविनाश कुमार के नेतृत्व में डॉ सीपी सिंह डिप्टी सीएमओ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नियामताबाद डॉक्टर कुमार विमल के द्वारा नर्सिंग होम व हॉस्पिटलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें मेडविन हॉस्पिटल सर्जिकल सेंटर डांड़ी व एसपी नर्सिंग होम चौरहट का पंजीकरण नवीनीकरण न होने की दशा में सील कर दिया गया। तथा विमल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया गया जो पूर्णतया बंद पाया गया। तत्पश्चात अमन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। जहां अस्पताल का पंजीकरण व डाक्टर उपस्थित मिले। आलू में स्थित कृष्णा हॉस्पिटल किया गया वहां कोइस संबंध में उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जिलाअधिकारी के निर्देश पर अवैध रूप से चलने वाले दो हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया है। वही छापेमारी के डर से हॉस्पिटल में ताला लटका कर हॉस्पिटल के संचालक फरार हैं। आगे भी कार्रवाई चलती रहेगी।ई उपलब्ध नहीं था ऊपरी कमरे में किराएदार उपस्थित थे। कई हॉस्पिटल के संचालक हॉस्पिटल में ताला लगाकर फरार हो गए। आगे और भी हॉस्पिटल छापेमारी जारी है।