बिना मुआवजा जमीन ली गई तो किसान करेंगे आंदोलन

0
28

चंदौली : किसान न्याय मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अपर जिलाधिकारी अभय पांडेय से मिला। किसानों ने कहा कि प्रांतीय राजमार्ग चंदौली से चहनियां के चौड़ीकरण के लिए किसानों की जमीन, मकान व दुकान का उचित मुआवजा दिए बगैर कोई भी निर्माण नहीं होना चाहिए। यदि बिना मुआवजा के किसानों की जमीन ली गई तो किसान आंदोलन को बाध्य होंगे। एडीएम आश्वासन दिया कि जल्द ही किसानों और अधिकारियों की बैठक में आपसी सहमति से मुआवजा देने के बाद निर्माण कराया जाएगा।किसान नेताओं ने स्थानीय फगुइया गांव में जन चौपाल लगाकर अधिकारियों के निर्णय का स्वागत किया। कहा कि यदि आपसी बातचीत से मामला हल नहीं हुआ तो किसान आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य हैं। संयोजक महेंद्र प्रसाद, शमीम अहमद मिल्की, धर्मदेव कुशवाहा, मुन्ना यादव, कृष्णकांत यादव, गुलाब यादव, हीरावती देवी सहित स्थानीय ग्रामीण और किसान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here