चंदौली में केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर एक भव्य प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज में संपन्न हुआ, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मोदी सरकार की 11 साल की “बेमिसाल उपलब्धियों” को विस्तार से गिनाया और देश में हुए व्यापक बदलावों को जनता के सामने रखा।कार्यक्रम की शुरुआत अहमदाबाद में हुई दुखद विमान दुर्घटना में मृतकों की स्मृति में दो मिनट के मौन से की गई। इसके पश्चात डॉ. पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के 734 जिलों और साढ़े छह लाख से अधिक गांवों में खुशहाली आई है। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि पहले योजनाएं केवल कागजों तक सीमित थीं, लेकिन मोदी सरकार ने हर गरीब को छत देने का वादा निभाया है।नक्सलवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक समय देश के 126 जिले नक्सल प्रभावित थे, जबकि आज मात्र 6 जिलों में नक्सली घटनाएं घटित होती हैं। करोड़ों के इनामी नक्सलियों को या तो समाप्त कर दिया गया है या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले की सरकारें आतंकवादी हमलों के बाद सिर्फ विरोध पत्र लिखती थीं, लेकिन मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक जैसी निर्णायक कार्रवाई कर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया।डॉ. पांडे ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सवालों का जवाब देते हुए मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियां जैसे जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, आवास योजना, डिजिटल इंडिया, और आत्मनिर्भर भारत पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि वर्ष 2026 में जनता उन्हें जरूर सबक सिखाएगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गाजीपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, जिला प्रभारी अनामिका चौधरी, जिलाध्यक्ष श्री काशीनाथ सिंह,विधायक सुशील सिंह, कैलाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, सर्वेश कुशवाहा, अभिमन्यु सिंह, प्रमुख अजय सिंह, अवधेश सिंह, शम्भू नाथ यादव, उमाशंकर सिंह, हरिवंश उपाध्याय, सुजीत जायसवाल, राजेश सिंह, रामसुंदर चौहान, मन्ने सिंह, विनोद राय, शिवशंकर पटेल, के यन पाण्डेय सहित अन्य नेता शामिल रहे



