अध्यक्ष पद पर तीन तो महामंत्री के लिए पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन-अंतिम दिन कचहरी में परिसर में रहा गहमागहमी का माहौल-वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों ने ठोका अपना दावा

0
63

चंदौली : सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में बार सभागार में नामांकन करने पहुंचे। अध्यक्ष पद पर डा. वीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश दीक्षित व राकेश रत्न तिवारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं महामंत्री पद पर अनिल सिंह, अरुण पांडेय, गौरव सिंह, हरिंद्र प्रताप सिंह व रामकृत ने अपना पर्चा दाखिल किया।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार व लवकुश पटेल ने अपना दावा ठोंका, जबकि उपाध्यक्ष के दो पद (10 वर्ष से ऊपर) पर चंदन सिंह व राजू प्रसाद ने नामांकन किया। वहीं उपाध्यक्ष कनिष्ठ के दो पद (10 वर्ष से नीचे) पर मिथिलेश सिंह व संतोष सिंह ने नामांकन किया। संयुक्त मंत्री के तीन पद के सापेक्ष अनिल मौर्य और संदीप पाण्डेय ने ही नामांकन किया। कार्यकारिणी के छह पद (15 वर्ष से ऊपर) पर अशफाक अहमद, राम जनम राम, वंश नारायण सिंह, रणधीर सिंह, राजेंद्र तिवारी व विजय साहु व कार्यकारिणी के छह पद (15 वर्ष से नीचे) पर केवल तीन ही नाम निर्देशन पत्र अजय कुमार , सूर्यकांत उपाध्याय व रामशिला तिवारी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। वरिष्ठ समिति के चंद्रमौलि उपाध्याय ने बताया कि निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा अभी नहीं की जाएगी। मतगणना के बाद ही सभी निर्वाचित प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here