BREAKING NEWS…पंखे की कुंडी से लटककर विवाहिता ने दी जान

0
31

* विगत 26 मई माह में मृतका का हुआ था विवाह

* मृतका की मां ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का लगाया आरोप

चंदौली: कोतवाली के ओरवा गांव में शनिवार की देर रात पारिवारिक कलह से ऊबकर 25 वर्षीया विवाहिता ने पंखे की कुंडी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके वालों ने सास, ससुर व दामाद के विरुद्ध दहेज न देने पर पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस सास-ससुर व पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।ओरवा गांव के चौथी राम का पुत्र बब्बू भारती मुंबई में प्राइवेट कंपनी में काम करता है। विगत मई माह में उसका विवाह डाबरिया निवासी रमाकांत राम की पुत्री बबिता से हुआ था। पिछले डेढ़ माह से बब्बू मुंबई से घर आया हुआ था। शनिवार को दोनो के मध्य झगड़े हुए। शाम को जब घर के सदस्य इधर-उधर व्यस्त थे तो बबिता अपने कमरे में चली गई। अंधेरा होने तक बाहर न निकलने पर जब लोगों ने खिड़की से अंदर झांका तो बबिता पंखे की कुंडी से लटक रही थी। ससुर चौथी ने 112 नम्बर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बबिता को फंदे से उतारा। तब तक उसकी मौत हो गई थी। सीओ रघुराज व प्रभारी निरीक्षक राजीव ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुत्री बबिता की बीमारी की खबर पाकर मां निर्मला अपने पुत्रों विद्या प्रकाश व नरेंद्र प्रताप के साथ ओरवा पहुंची। सबका रो-रोकर बुरा हाल था। मृतका की मां उर्मिला के मुताबिक शादी के बाद ही पुत्री को 5 लाख रुपए दहेज के लिए दामाद, सास व ससुर द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी। माँ ने पुलिस के सामने ससुराल पक्ष पर पुत्री को प्रताड़ित करने व उसकी हत्या का आरोप लगाया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। वहीं मां की तहरीर पर सास-ससुर व पति को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि मां ने ससुराल पक्ष के विरुद्ध तहरीर दी है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here