चंदौली: कस्बे में बीती रात चोरों ने अब्दुल कादिर खान के घर से दस हजार रुपए नगदी सहित लाखों के जेवरात चुरा ले गए।चोरी के बाबत भुक्तभोगी ने बताया कि रात में घर के में गेट का दरवाजा खोल कर चोर घर में घुस गए और जिन कमरों में परिजन सोए हुए थे उस कमरे को बाहर से बंद कर के उसके बाद दूसरे कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखे बड़े बक्से की कुंडी और ताला तोड़कर उसमें रखे दो सूटकेस के साथ गुल्लक भी साथ में उठा ले गए। जिसमें दस हजार रुपया नगद,दो सोने की नथुनी,दो सोने की अंगूठी,एक सोने का मंगलसूत्र और चांदी की तीन पायल,चांदी की कटोरी और चम्मच के साथ एक गुल्लक जिसमे लगभग पांच हजार रुपए होने के बात भूकभोगी द्वारा बताया जा रहा है।इसके साथ ही कुछ घरेलू सामान भी चोर उठा ले गए। सुबह घर से कुछ दूर एक खेत में बक्से और सूटकेस टूटे पाए गए। परिजनों को चोरी की जानकारी सुबह हुई जब वह कमरे से बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलना चाहे ।उनके द्वारा शोरगुल मचाने पर आस पास के लोग आ गए । चोरी की घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह का कहना है जानकारी हुई है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।