बनारस से जल लेकर कावरियो का हुजूम पहुंचा चंदौली हर वर्ष की भांति हजारों की संख्या में कांवरिया बनारस से जल लेकर बिहार के कैमूर अमाव में शिवालय पर जल लेकर पैदल जाते हैं।

0
35

कांवरियों का लगा जमावड़ा चंदौली बनारस से जल लेकर कावरियो का हुजूम पहुंचा हर वर्ष की भांति हजारों की संख्या में कांवरिया बनारस से जल लेकर बिहार के कैमूर अमाव में शिवालय पर जल लेकर पैदल जाते हैं। वहीं रविवार को कावरियों का एक बड़ा जत्था धरौली पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास रुका चंदौली से लेकर यूपी बिहार बॉर्डर राजाबाजार धरौली तक कांवरियों को रास्ते में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो पुलिस चक्रमण करती रही आपको बता दें कि कांवरियों का जत्था महिलाओं बच्चों बुजुर्गों बोल बम के नारे के साथ क्षेत्र गूंज उठा कांवरियों को सकुशल पहुंचाने ने के लिए पुलिस मुस्तैद दिखी। मौके पर सीओ सदर रामवीर सिंह, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, धरौली चौकी इंचार्ज आलोक कुमार सिंह, एंटी रोमियो प्रभारी सीओ मधु कुमार सिंह समेत कई इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here