चंदौली। विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश की बैठक रविवार को कैंप कार्यालय में हुई।इसमेंविद्युत वितरण मण्डल जनपद के अन्तर्गत कार्यरत, सेवानिवृत्त एवं दिवंगत कर्मचारियों के देयों के निस्तारण एवं भुगतान में की जा रही हीला हवाली एवं द्विपक्षीय वार्ता द्वारा समस्याओं का समाधान न किए जाने के विरोध में अधीक्षण अभियन्ता को 11 सितम्बर से आन्दोलन किए जाने की कर्मचारियों ने पत्र सौंपा। इस दौरान कार्यवाहक महामंत्री डा.आरबी सिंह ने कहा कि अभियन्ताओं की पदोन्नति निरन्तर जारी है। इनका पद एक दिन भी रिक्त नहीं रहता है, लेकिन यही अभियन्ता कर्मचारियों की पदोन्नति में हीला-हवाली कर रहे है। कई वर्षो तक पद रिक्त रहने के बाद भी पदोन्नति नहीं कर रहे है । कहा कि कर्मचारियों के समयबद्ध वेतनमान वर्षो से लम्बित चल रहे है। जिसकी स्वीकृत प्रदान करना तो दूर चयन समिति नंबर एक व दो गठन भी ये अधिकारी नही कर रहे है। उपाध्यक्ष व पूर्वाचंल मंत्री आर के वाही ने कहा कि दिवगंत कर्मचारियों के पावनों के भुगतान एवं निस्तारण, मृतक आश्रितों की भर्ती सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन एवं दिवगंत आश्रितो के पारिवारिक पेंशन के निस्तारण में अत्यधिक विलम्ब किया जा रहा है।कहा कि कम्यूटर आपरेटरों, संविदा कर्मियों, कैश काउन्टर आपरेटरों को वेतन समय से भुगतान नही किया जा रहा है।वहीं संविदा कर्मियों का निष्कासित करने का कुचक्र रचा जा रहा है। इसे किसी भी सूरत में कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेंगे।इस दौरान ओपी सिंह, विजय सिंह, अंकुर पाण्डेय, नरेन्द्र शुक्ला, दिनेश सिंह, जितेन्द्र कुमार, शिवनारायन राम, जिउत लाल, विकास कुशवाहा, बब्लू, बब्बन श्रीवास्तव उपस्थित रहे। संलाचन जितेन्द्र कुमार किया।