CHANDAULI NEWS…
सदर कोतवाली पुलिस को सफलता मिली.पुलिस ने दो अंतरप्रांतीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास 4 किलो गांजा व तस्करी में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद की है. पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान जिला अस्पताल के समीप से धर दबोचा. फिलहाल तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.दरअसल अपराध व अपराधियों पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय के समीप दो अंतर प्रांतीय गांजा तस्करों को धर दबोचा. जिनके पास से 4 किलो 100 ग्राम गांजा व एक अदद मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे वाहन बरामद किया.गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ बरामदगी के आधार पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर सभी जेल भेज दिया गया.गिरफ्तार दोनों अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर है .जो पहले भी बिहार के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अन्य मामलों में जेल जा चुके है. जिसमें बिहार के चैनपुर निवासी अभियुक्त साहेब जमा खान उर्फ पठान 9 मुकदमे जबकि दुर्गावती निवासी बबलू चौधरी के कई मुकदमे दर्ज है. गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, रामदरश यादव, मोहित शर्मा के अलावा सर्विलांस व एसओजी टीमशामिल रही.