चंदौली: प्राथमिक विद्यालय तोरवां में पीएम श्री स्कूल जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पीएम श्री योजना की शुरुआत एवं योजना के उद्देश्य के बारे में सभी को बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने प्रकाश डालते हुए कहा यह योजना एक समान उद्देश्य, समावेशी और आनंदमय स्कूल वातावरण प्रदान करते हुए उच्च गुणवत्ता’ वाली शिक्षा प्रदान करना है, जो बच्चों की विविध पृष्ठभूमि, बहुभाषी आवश्यकताओं एवं विभिन्न शैक्षिक क्षमताओं को ध्यान में रखकर किया गया है। देश भर के 14500 स्कूल केंद्र सरकार, राज्य सरकार, स्वास्थ्य संस्था जिसमें केन्द्रीय विद्यालय तथा नवोदय विद्यालय सम्मिलित हैं को अपग्रेड करके बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ना तथा नई शिक्षा नीति के घटकों को शत-प्रतिशत लागू करना है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा निबंध लेखन,रंगोली,चित्रकला, भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।शिक्षिका पूजा सिंह द्वारा नारी सशक्तीकरण पर विस्तार से अभिभावकों एवं महिलाओं को जागरूक किया। जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव ने पीएम श्री योजना में विद्यालय को चयनित होने पर विद्यालय के समस्त अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन श्याम नारायन पांडेय और ज्ञान प्रकाश सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदीप कुमार सिंह,संजय प्रजापति,पूजा सिंह,पूनम यादव,विजय बहादुर सिंह,धर्मेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।