पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम-तीन सौ मीटर दूर तक कराई गई बैरिकेडिंग, होगी जांच
– कलेक्ट्रेट में उम्मीदवारों के तीन वाहन ही करेंगे प्रवेश
चंदौली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत नामांकन की प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। मंगलवार को सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होगी। इसके मद्देनजर कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर बैरियर लगाने के साथ तीन सौ मीटर दूर तक बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था कराई गई है, ताकि नामांकन के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न होनेे पाए। जुलूस को रोकने और किसी प्रकार की शांति भंग की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने सोमवार को मीडिया को जानकारी दी कि मंगलवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। सात से 14 मई तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। नाम निर्देशन की संवीक्षा के लिए 15 मई का दिन निर्धारित किया गया है। 17 मई को शाम तीन बजे से पूर्व उम्मीदवार अपने नाम की वापसी कर सकते हैं। एक जून को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। चार जून को मतगणना होगी। बताया कि लोक अवकाश को छोड़कर नामांकन की कार्रवाई सुबह 11 से शाम तीन बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में संपन्न की जाएगी।———
18.31 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोगलोस चुनाव में चंदौली संसदीय सीट पर 18 लाख 31 हजार 443 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरूष मतदाता की संख्या नौ लाख 81 हजार 375 और महिला मतदाताओं की संख्या आठ लाख 50 हजार है। वहीं 7323 हजार मतदाता पोस्टल बैलेट का प्रयोग करेंगे। 981 मतदान केंद्र और 1868 बूथ की स्थापना की गई है।
–23 जोन व 139 सेक्टर में बंटा जिला
निर्वाचन की प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिले को 23 जोन में बांटा गया है। वहीं 139 सेक्टर बनाए गए हैं। 45 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 12 वीडियो सर्विलांस टीम और 15 फ्लाइंग स्क्वाट टीम बनाई गई है। 359 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन हैं।———-
बैरियर तक ही आएगा जुलूसनामांकन की प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न राजनीतिक दलों के जुलूस को नामांकन स्थल से तीन सौ मीटर दूर ही रोक दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हाईवे पर कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार पर ही बैरिकेडिंग कराने के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
–तीन वाहन की करेंगे प्रवेश
नामांकन के दौरान राजनीतिक दलों की ओर से प्रयोग किए जाने वाले वाहनों में तीन वाहन ही कलेक्ट्रेट के अंदर प्रवेश कर पाएंगे। नामांकन कक्ष में केवल प्रत्याशी संग पांच लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।———-
मीडिया को नहीं मिलेगा प्रवेशनामांकन कक्ष में मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन के चंद मिनट बाद ही मीडिया को फोटो और अन्य सूचनाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी।