चंदौली :33/11 केवी बनौली सबस्टेशन में पांच एमवीए के पावर परिवर्तक को हटाकर 10 एमवीए का कार्य शुक्रवार को किया जाएगा। इस कार्य में लगभग 24 घंटे लगने का अनुमान है। इससे बनौली सब स्टेशन से संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपुर्ति छह से 27 अप्रैल को सुबह छह बजे तक बाधित रहेगी। जानकारी उपखंड अधिकारी विवेक मोहन श्रीवास्तव ने दी।



