चंदौली में शासनादेश के तहत खरीदारी नहीं की जा रही है बिचौलियों के माध्यम से धान की खरीद हो रही है।

0
69

चंदौली। चंदौली के राइस मिलों का एक प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को मुख्यालय स्थित जिला विपणन कार्यालय पहुंचकर जिला विपणन अधिकारी अनूप निगम से वार्ता की। इस दौरान राइस मिलों ने आरोप लगाया कि चंदौली में शासनादेश के तहत खरीदारी नहीं की जा रही है बिचौलियों के माध्यम से धान की खरीद हो रही है। किसकी जांच कर कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिला विपणन अधिकारी ने राइस मिलों को आसपास किया कि इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।

इस दौरान राइस मिलर ने कहा कि शासनादेश के विपरीत चंदौली में अलग कानून बनाकर सरकार के मंशा के अनुरूप खरीदारी नहीं की जा रही है। इसके चलते राइस मिलों के धान कुटाई हेतु तमाम तरह की परेशानी हो रही है। यही नहीं चंदौली में यह नियम बनाया गया कि धान कुटाई हेतु एक मिल को एक एजेंसी से संबद्ध किया गया है, जबकि यह उत्तर प्रदेश में कहीं भी नहीं है। आरोप लगाया कि पीसीयू जिला प्रभारी विनोद श्रीवास्तो द्वारा बिचौलियों के माध्यम से खरीदारी कर धनउगाई की जा रही है इसकी जांच की जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए यही नहीं चंदौली मंडी में भी प्रतिदिन खरीदारी में अनीता बढ़ती जा रही है इसकी भी जांच होनी चाहिए। इस दौरान भैरवनाथ गुप्ता, इंदल बाबा, सत्येंद्र सिंह, एसके सिंह, अशोक कुमार अग्रहरि, पीसी यादव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here