युवती को भगा ले जाने के मामले में मुकदमा, पुलिस बल तैनात-सदर कोतवाली के मझवार गांव का मामला, पुलिस ने समझाया-स्वजनों को बाजार जाने की बात बताकर घर से निकली थी युवती

0
104

चंदौली : सदर कोतवाली के मझवार गांव में गुरूवार को एक युवक पड़ोस की युवती को लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी के बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से गांव में पीएसी तैनात कर युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस की ओर से सदर कोतवाली में युवती को भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।दरअसल गांव निवासी युवक का पड़ोसी युवती के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा कि युवती स्वजनों को बाजार जाने की बात बताकर घर से निकली, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटी, इससे स्वजन हलकान हो गए और युवती की तलाश करने लगे, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इस बीच जानकारी हुई कि पड़ोस का एक युवक भी सुबह से गायब है। युवती के स्वजन पूछताछ के लिए युवक के घर पहुंचे तो मामला आरोप प्रत्यारोप के बीच तनावपूर्ण हो गया। इस बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। तनाव की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह, सीओ राजेश राय, कोतवाल गगन राज सिंह समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाकर शांत कराया साथ ही जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते एहतियातन पीएससी व पुलिस बल तैनात कर दी गई है। गांव में पीएसी बल तैनात होने से लोगो में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। सीओ राजेश राय ने बताया की युवती के पिता ने भगा ले जाने के बाबत सदर कोतवाली में तहरीर दी है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है। लड़का मुस्लिम है, जबकि लड़की हिंदू है। गांव में तनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था के लिए पीएसी व पुलिस बल तैनात कर दी गई , ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से तत्काल निपटा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here