चंदौली: होली के उपरांत यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में 03243 पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट होली स्पेशल पटना से चल कर दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस होली स्पेशल ट्रेन में 20 स्लीपर क्लास के कोच लगाए जाएंगे। 05575 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल सहरसा प्रस्थान करेगी व खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर छपरा सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। 05585 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर छपरा सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए आनंद विहार पहुंचेगी। इस होली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 19 कोच लगाए जाएंगे। 05531 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल रक्सौल से चलकर सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, पनियहवा, गोरखपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए आनंद विहार पहुंचेगी। 05561 समस्तीपुर-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी तथा दरभंगा, सीतामढ़ी, नरकटियागंज सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेग। इस होली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच लगाए जाएंगे। 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल मालदा टाउन से आनंद विहार टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी। 03483 भागलपुर-नई दिल्ली होली स्पेशल भागलपुर से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली होली स्पेशल मालदा टाउन से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।