होमहरीशचंद्र बने वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्षBy Uptimesnow - January 11, 2024068FacebookTwitterPinterestWhatsApp चंदौली: अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश की ओर से नगर निवासी हरीशचंद्र को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बुधवार को विधायक रमेश जायसवाल ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंप भविष्य में संगठन के लिए बेहतर कार्य करने की शुभकामना दी।