सरकार की सवेरा योजना सकारात्मक पहल : एएसपी-समाधान और सुझावों पर अमल को पेंशनर्स की हुई बैठक

0
38

चदौली : पुलिस पेंशनर्स से सामंजस्य बनाने व उनकी समस्याओं के समाधान और सुझावों पर अमल के लिए सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती ने पेंशनर्स की समस्याओं को सुना और त्वरित निस्तारण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। सरकार की ओर से बुजुर्ग व्यक्तियों की सुरक्षा, सहयोग व सहायतार्थ के लिए संचालित सवेरा योजना के बारे में जानकारी दी गई।एएसपी ने कहा कि सवेरा योजना सरकार की सकारात्मक पहल है। यह योजना 60 वर्ष या उससे अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई है। इसका उद्देश्य ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अकेले रहते हैं, उनकी देखभाल व सहायता करने वाला कोई नहीं है। उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रहीं हों या कोई भी परेशानी हो की मदद किया जाना है। ऐसे लोगों को सहायता के लिए नजदीकी थाने की पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। जनपद में ऐसे 12,870 बुजुर्गों का प्राइमरी रजिस्ट्रेशन किया गया है। इसमें अब तक 7906 बुजुर्गों का सेकंडरी रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, ताकि उन्हें सुविधाएं मुहैया कराई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here