चंदौली : मानस प्रचार समिति की ओर से श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर में श्रीराम कथा के प्रथम दिन चंद्रबली दास ने भगवान के अवतार पर चर्चा की। कहा कि भगवान का अवतार मुख्य रूप से चार लोगों के लिए होता है। विप्र अवतार, धेनु मतलब गौ और संत के लिए। साध्वी सावित्री ने श्रीराम कथा को विस्तार दिया। समिति के अध्यक्ष संयोजक हरिद्वार सिंह, जयशंकर द्विवेदी शिवबच्चन सिंह, हरिहर विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।