चोरी की बाइक वाराणसी में कबाड़ में जा रहे थे बेचने -मझवार रेलवे स्टेशन के पास खड़ी मिली एक बाइक
चंदौली : सदर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की देर शाम सीसीटीवी की मदद से चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की पांच बाइक बरामद की। पकड़े गए सभी बाइक चोर बिहार के रहने वाले हैं। चोरी की बाइक वाराणसी में कबाड़ में बेचने जा रहे थे कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जनपद में आपरेशन दृष्टि अभियान के तहत अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मुख्य मार्गों, चौराहों, गांव के मुख्य मार्गों सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। बुधवार की देर शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह चोर जिसकी फोटो व वीडियो बाइक चोरी करते हुए कुछ दिन पहले सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, वह अपने साथियों के साथ चोरी की बाइकों को लेकर कबाडी के पास बेचने वाराणसी जाने वाला है। पुलिस टीम कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय के पास पहुंची तो बिना नंबर प्लेट की एक बाइक दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो वाहन पर बैठा युवक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेरकर वाहन सहित उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान अपना नाम कृष्णा कुमार निवासी ग्राम बरहौली थाना मोहनिया जिला कैमूर बताया। बिना नंबर प्लेट की पल्सर गाडी के संबंध में कागजात मांगा गया तो बताया कि गाड़ी एक अगस्त को एचडीएफसी बैंक के पास से चोरी किया था। गाड़ी को कबाड़ वाले को बेचने वाराणसी जा रहा था। बरामद वाहन के चेचिस नंबर एमडी 2 ए 11 सीवाइटूके सीएच 54752 को ई-चालान एप पर चेक किया गया तो वाहन संख्या सीजी 22 एस 2331 इंजन नबर डीएचवाइसीकेएच 84193 वाहन स्वामी राम आशीष तिवारी पुत्र मोतीलाल तिवारी पाया गया। पूछताछ में बताया कि तीन अन्य साथी चोरी की तीन बाइक बीआर 45 के 0885, बीआर 45 आर 0989 व यूपी 67 वाइ 3226 को लेकर पीछे आ रहे हैं। साथ ही एक चोरी की बाइक वापस जाने के लिए मैं मझवार रेलवे स्टेशन के पास खड़ा किया हूं। पकड़े गए अन्य चाेरों में परमेंदर गोड़ निवासी ग्राम बसंतपुर थाना मुफासिल सासाराम जिला रोहतास, कमलेश शर्मा निवासी ग्राम होरिलापुर थाना सोनहन जिला कैमूर, शंभू कुमार ग्राम होरिलापुर थाना सोनहन जिला कैमूर बताए गए हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजीव सिंह, अशोक सिंह, चंद्रशेखर यादव सहित अन्य शामिल थे।