BREAKING NEWS…पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर बदमाश, रच रहे थे घटना की साजिश-

0
41

चंदौली : ढाबा पर एकत्रित होकर आपराधिक घटना की साजिश रचने वाले तीन शातिर बदमाश रविवार की देर शाम पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपितों में सौरभ सिंह, आकाश व अंकित सिंह पनदेउरा थाना सैयदराजा के निवासी हैं।पुलिस अपराधियों की धर पकड़ अभियान चला रही है। मुखबिर पर सूचना रविवार की शाम जिला मुख्यालय स्थित एक ढाबे पर तीन पुलिस कर्मी सादे वेश में तैनात किए गए थे। पुलिस कर्मियों ने सदर कोतवाल को सूचना दी कि तीन अपराधी ढाबे पर मौजूद हैं और आपराधिक घटना की साजिश रच रहे हैं। सीओ रामवीर सिंह और कोतवाल राजीव सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे तो अपराधी उन्हें देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेरकर तीनों को पकड़ लिया। आरोपिताें ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनकी गाड़ी मझवार रेलवे स्टेशन के पास खड़ी है। उसी गाड़ी में तमंचा सीट के नीेचे छ़ुपाकर रखे हैं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक रावेंद्र सिंह, अमित मिश्रा, सुरकेश शर्मा आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here