चंदौली : जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पंडित कमला पति त्रिपाठी पार्क में धरना दिया और राज्यपाल के नाम से संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को सौंपा। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि आज पूरा प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है। अपराधी बेखौफ होकर दिन प्रतिदिन घटना को अंजाम दे रहे हैं,लेकिन सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में सफल नहीं हो पा रही है।कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध में भी कमी नहीं आ रही है। प्रधान मंत्री के संसदीय क्षेत्र में बीएचयू की छात्रा के साथ हुई घटना में अब तक आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।आरोप लगाया कि सरकार आरोपितों को बचा रही है। मांग किया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाए। नारायण मूर्ति ओझा, मधु राय, रामजी गुप्ता, तौफीक खान आदि कार्यकर्ता शामिल थे। संचालन प्रवक्ता शिवेंद्र मिश्रा ने किया।