BREAKING NEWS…दीवाल में दबने से गयी एक जान

0
18

कटारूपुर में दीवाल गिरने से हुयी मौत के बाद मौके पर जुटी भीड़

CHANDAULI NEWS। बलुआ थाना क्षेत्र के पूरा कटारूपुर में मंगलवार की शाम को उदयी यादव के घर की मिट्टी की दीवाल गिरने से उसमें दबाकर उनके सगे भाई पन्ना यादव (45वर्ष) की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर जुटी भीड़ व पुलिस ने मृतक को दीवाल के ढेर से बाहर निकाला और आगे की कार्यवाही में जुट गये। पूरा कटारूपुर के मोहन यादव के दो पुत्र उदयी व पन्ना अलग अलग रहते है। मंगलवार की शाम को जब पन्ना घर के सामने लगे हैंडपम्प पर बैठ कर नहा रहा था कि उदयी यादव की मिट्टी की दीवाल भरभरा कर अचानक गिर गयी। जिसमें पन्ना पूरी तरह दब गया। दिवाल गिरते देख परिजनों ने हो हल्ला मचाया। जिसपर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गयी। सूचना पाकर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला व एसआई अश्वनी राय सहित भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुँच ग्रामीणों के सहयोग से मलबे को हटवाते हुए पन्ना को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। जिसपर पुलिस पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया। वहीं मृतक की पत्नी सरिता व तीन पुत्रीयों आँचल, काजल, खुशबू और दो पुत्रों अभिषेक, अभिजीत का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।इनसेटचहनियां। दीवाल में दबकर मरे मृतक पन्ना लाल पुत्र मोहन की माली हालत अत्यंत खस्ता है। मृतक का परिवार झोपड़ी नुमा मकान में जीवन बसर करता है। खेती के नाम पर एक विस्वा भी जमीन नहीं है। गवई राजनीति और अधिकारीयों की अनदेखी के कारण उसे अब तक आवास योजना का भी लाभ नहीं मिल सका है। मौके पर जुटे ग्रामीण इसके लिए पूर्व ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारीयों व राजनेताओं को कोस रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here