समाज के सभी वर्गों का उत्थान सरकार की प्राथमिकता- संजीव

0
12

दिरेहूं ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन चंदौली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन दिरेहूं स्थित एक लान परिसर में मंगलवार को हुआ। लाभार्थियों और नागरिकों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड़ ने शपथ दिलाई। उन्होंने आवास, आयुष्मान, योजना उज्ज्वला, पेंशन के लाभार्थियों से संवाद किया और आवास के लाभार्थियों को चाबी सौंपी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों का कल्याण और उनका जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि महिलाओं को ड्रोन तकनीक से जोड़ा जाएगा और उनको आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही कृषि का भी विकास सुनिश्चित होगा।विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में मोदी की गारंटी का नमूना प्रस्तुत किया गया है। जिससे लोगों के जीवन में परिवर्तन आएगा। मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि डा. केशव मूर्ति पटेल, खंड विकास अधिकारी विकास सिंह, सिकंदरपुर प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता, दिरेहूं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इम्तियाज एडीओ पंचायत नरायण दत्त तिवारी, बीईओ रामटहल सहित तमाम भाजपा नेता और बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद थे। संचालन नवीन सोनकर ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here