BREAKING NEWS>>> छह दिन बाद भी गायब पुत्री और दो बच्चों का नहीं चला पता

0
47


-पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

चंदौली : धीना थाना के महुंजी गांव की गुड़िया व उसके दो बच्चे पिछले छह दिन से घर से गायब हैं। लाचार पिता पुलिस के सामने हाथ जोड़कर पुत्री और बच्चों की तलाश करने को कह रहे, लेकिन पुलिस छह दिनों में भी उन्हें ढूढ़ नहीं पाई। बुधवार को पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर पिता रघुनाथ ने पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार से न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का राजफास कर दिया जाएगा।
दरअसल ग्राम कलानी थाना रामगढ़ कैमूर भभुआ बिहार निवासी रघुनाथ ने अपनी पुत्री गुड़िया का विवाह धीना थाना के महुंजी गांव निवासी ज्ञानी प्रजापति से किया है। ज्ञानी अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। बीते चार अगस्त की शाम गुड़िया का देवर पवन उर्फ पहाड़ी अपने साथियों के साथ गुड़िया के घर आया और मुर्गा बनाने का दबाव बनाने लगा। गुड़िया ने सावन माह का हवाला देते हुए मुर्गा बनाने से इंकार किया। रात्रि में क्या हुआ कि सुबह घर से गुड़िया व दो बच्चे अमित और अंकुश गायब हो गए। जानकारी होने पर पिता रघुनाथ ने धीना पुलिस को सूचना दी और हाथ जोड़कर विनती किया कि मामले में पुलिस मदद करे, लेकिन लाचार पिता की पुलिस ने एक न सुनी। न तो देवर से ही पुलिस ने पूछताछ की और ना ही कहीं खोजने का प्रयास किया। नाते रिश्तेदारी में खोजबीन के बाद लाचार पिता ने बुधवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। रघुनाथ ने आरोप लगाया कि पुलिस पुत्री और बच्चों को खोजने के नाम पर कुछ सुनने को तैयार ही नहीं है। हालांकि नवागत एसपी के आश्वासन के बाद पिता में कुछ उम्मीद की किरण जगी है और उन्हें यह लग रहा है कि शीघ्र ही उनकी बेटी के बारे में पुलिस पता कर लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here