ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत

0
86

सैयदराजा। मंगलवार को रात्रि साढ़े 9 बजे एक अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई।
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 अब्दुल कलाम नगर निवासी 45 वर्षीय श्रवण कुमार बाजार से घर जा रहा था । रेलवे क्रॉसिंग 72 बी को पार करने का प्रयास करने लगा इसी बीच ट्रेन के चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रेन गुजरने के बाद नगर वासियों का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया पुलिस नसों को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुड़ गई। बताते चलें कि इसी क्रॉसिंग पर आरवोबी बनने के बाद रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ 10 फीट की दीवार खड़ी कर पूरी तरह से बंद कर दिया गया । इसके बाद इस क्रॉसिंग को पार करने के चक्कर में लगभग आधे दर्जन लोग अपनी जान गवा चुके हैं। नगर वासियों ने क्रॉसिंग को पार करने के लिए फुट ओवर ब्रिज की मांग की थी जिसे बनाया तो जा रहा है लेकिन इसकी गति इतनी धीमी है कि इसे पूरा होने में अभी वर्ष भर लग जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here