चंदौली : जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आने वाले दिनों में शुभ मुहूर्त की तिथियों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम मेगा-इवेंट के रूप में आयोजित किया जाएगा। समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्य ने बुधवार को कहा कि आर्थिक रूप से गरीब अभिभावक, जो अपनी पुत्री की शादी करना चाहते हैं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की वेबसाइट पर अपना आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन के लिए कन्या का आयु प्रमाण पत्र, दाे लाख का वार्षिक सीमा तक का आय प्रमाण-पत्र, कन्या व वर की पासपोर्ट साइज फोटो, कन्या व वर का आधार कार्ड, विधवा होने की स्थिति में पूर्व पति के मृत्यु प्रमाण-पत्र की प्रति, परित्यक्ता होने की स्थिति में कोर्ट के आदेश की प्रति, कन्या के बैंक खाता की प्रति सहित विकास खंड कार्यालय, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय या जिला समाज कल्याण अधिकारी के यहां जमा कर सकते हैं।