CHANDAULI । केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भारी उद्योग डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने नौबतपुर में बन रहे बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने कालेज परिसर के एकेडमिक ब्लाक, एडमिन ब्लाक हास्टल समेत पूरे कालेज को गहनता से निहारा। उन्होने बताया कि कालेज परिसर में बाबा कीनाराम की भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी। कहा कि यह कालेज जिले के लिए बडी उपलब्धि है। कहां कॉलेज की निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य निर्माण की प्रगति देखना और जल्द से जल्द उद्घाटन की तिथि तय कर मंत्री को बुलवा देना है। मेडिकल कॉलेज और ट्रामा सेंटर जिले को एक प्रमुख मेडिकल हब के रूप में निखरेंगे। जिससे इसका लाभ युपी के साथ बिहार के लोगों को भी मिलेगा।
इस अवसर पर मेडिकल जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे,कॉलेज प्राचार्य उर्मिला सिंह, विधायक सुशील सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ,हरिवंश उपाध्याय चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।