बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला में राइस मिल संचालिका व ग्राम प्रधान गीता देवी से लुटेरो द्वारा लुटे गये रुपए का मुख्य आरोपी साहिल यादव को बलुआ पुलिस ने गुरुवार की रात में बदमाश से मुठभेड़ के दौरान बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया । पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वह पुलिस पर फायर करने लगा । पुलिस ने 200 मीटर पीछा कर बदमाश को गोली मार दी । घटना स्थल पर एडिशनल एसपी विनय कुमार,क्षेत्राधिकारी राजेश राय ,धानापुर एसओ प्रशांत सिंह ने मौके पर पहुचे ।
सोनहुला गांव में शिवदयाल साहू की पत्नी ग्राम प्रधान गीता देवी से 1 नवम्बर को बुधवार की दोपहर में दो लोग मुंह पर मास्क लगाये राइस मिल के आगे मकान पर पहुचे । जहां उसमें से एक ग्राम प्रधान से 500 रुपये का फुटकर मांगने लगा । वे झोले फुटकर निकालकर गिन रही थी तभी झोले सहित हांथ से 50हजार रुपए छीन लिया व प्रधान को शटर में बंद कर दूसरा जो गाड़ी पर बैठा था गाड़ी स्टार्ट कर बलुआ की तरफ फरार हो गया । पीछे के रास्ते से निकलकर प्रधान ने शोर मचाना शुरू कर दिया । प्रधानपति जो राइस मिल में बैठे थे व आसपास के लोग उन सबका का पीछा किया । तबतक काफी देर हो चुकी थी । लुटेरे फरार हो चुके थे । एफआईआर के आधार पर पुलिस ने सुराग लगाना शुरू कर दिया । 6 नवम्बर को बलुआ पुलिस ने विशाल यादव व शंकर गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा था । मुख्य अभियुक्त साहिल यादव पुत्र रामाश्रय यादव जो गुरुवार की शाम को अपने घर थाना चौबेपुर के लखरांव गौरा कला जा रहा था । बलुआ गंगा पक्का पुल पर बलुआ इंस्पेक्टर बिनोद मिश्रा व चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला मय फोर्स चेकिंग कर रहे थे । चेकिंग के दौरान पुलिस ने चहनिया कि तरफ से बलुआ पक्का पुल पर जा रहा वाइक सवार को हांथ दिया तो फायर कर वाराणसी के तरफ भागने लगा । पुलिस ने पीछा किया तो वह भागने लगा । करीब 200 मीटर की दूरी पर पहुचने पर उसके बाये पैर में गोली लगी । वह खाई में पलट गया । घायलावस्था में पुलिस ने उसे चहनियां स्थित प्रथमिक केंद्र भेजवाया । जहां मौके पर बाइक व 315 बोर का तमंचा मिला है । घटना स्थल पर एडिशनल एसपी,क्षेत्राधिकारी,धानापुर एसओ प्रशांत सिंह भी मौके पर पहुंचे।



