BREAKING NEWS…बावरिया गिरोह के साथ हुई मुठभेड़ आठ बदमाशों को किया गिरफ्तार

0
42

दिन मे रेकी और रात में लूट करने वाले गिरोह के आठ सदस्य मुठभेड़ में गिरफ्तार
* चोरी व डकैती की योजना बनाते समय बदमाशों को पकड़ने गयी पुलिस का शॉर्ट एनकांउटर
* चोरी, लूट, डकैती जैसे जन्धय अपराधों को अन्जाम देने वाले बावरिया गिरोह पर कहर बन कर टूटी पुलिस
* जनपद मे भी दे चुके कई जगह चोरी व लूट जैसे घटना को अन्जाम


चंदौली, सकलडीहा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार की देर रात सकलडीहा भोजापुर रेलवे क्रासिंग और अलीनगर क्षेत्र के कुरहना रिंग रोड के पास बावरिया गिरोह के साथ मुटभेड़ होगया । जिसमें बाबरिया गिरोह आठ सदस्य गंभीर रूप से घायल होगये। पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में इलाज के लिये भेज दिया। गिरोह के सदस्यों के साथ तमंचा सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।
जिले में सकलडीहा, सैयदराजा और अलीनगर क्षेत्र में बीते दिनों चोरी लूट और मारपीट की घटना पुलिस के लिये सिरर्दद होगया था। पुलिस घटना की खुलासा में जुटी थी। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर सकलडीहा पुलिस की भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप बाबरिया गिरोह के साथ मुटभेड़ होगया। घटना के बाद भाग रहे बाबरिया गिरोह के सदस्यों के साथ अलीनगर थाना क्षेत्र के कुरहना में पुलिस का मुटभेड़ हेागया। जिसमें गिरोह के आठ सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पकड़े गये बाबरिया गैंग के सदस्य सकलडीहा रेलवे स्टेशन के समीप झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते थे। सामान बेचने के बहाने रेकी करते थे। पकड़े गये अभियुक्त अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा, सकलडीहा में चतुर्भुजपुर जनपद में कई जगह चोरी की घटना का अंजाम दिया था। गिरफ्तारी टीम में सकलडीहा कोतवाल राजीव कुमार सिंह, एसओ चंदौली गगन सिंह,एसओ सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा एसओ अलीनगर शेषधर पांडेय व एसओ मुगलसराय विजय बहादूर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी रहे।

पकड़े गये बदमाश शाहजहां पुर जनपद
सकलडीहा में पकड़े गये बदमाश शाहजहांपुर जनपद के निगोही थाना के बिजेन्द्र पुत्र गंगाराम, बाबू उर्फ काकू पुत्र रघुवर निवासी मिलकिया,महेन्द्र पुत्र बुद्धा निवासी बलरामपुर, लालू पुत्र बुद्धपाल अलीनगर में पकड़े गये पर्वत गोसाई पुत्र अमरपाल निवासी ईशापुर,मोहन पाल पुत्र कान्ता प्रसाद,महिपाल पुत्र बालू निवासी बलिरामपुर,बाबू गोसाई पुत्र रघुवर निवासी मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर के है।

फूल और खिलौना बेचते समय करते थे रेंकी
पूछताथ के दौरान अभियुक्तों का संगठित गिरोह है। चोरी से पूर्व फूल खिलौना बेचते हुए दुकानों की रेकी करते थे। चोरी की घटना के बाद टे्रन के माध्यम से भाग जाते थे। पकडे गये बदमाश,बस्ती,शाहजहांपुर,आजमगढ़ और चन्दौली जनपद के विभिन्न थानों में घटना का अंजाम दिया था।
आठ तमंचा सहित लोहे की राड व जेवरात बरामद
पकड़े गये बदमाशों के पास से आठ देशी तमंचा 315 बोर,7 खोखा कारतूस, 9जिन्दा कारतूस, 4 लोहे की राड़ व रम्मा सहित प्लास पेचकस सहित जेवरात बरामद हुआ है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here