चंदौली: सुबह 10.30 पर मतदान शुरू हुआ प्रारम्भ में मतदान की गति धीमी रही लेकिन दोपहर से मतदाताओं की लम्बी कतार देखी गयी। कुल 2814 मतदाताओं में से 1497 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देर शाम 6 बजे शुरू हुई मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ। शुरुआती चरण से ही अध्यक्ष पद पर राकेश रत्न तिवारी ने बढ़त बनाई जो परिणाम घोषित होने तक बनी रही। राकेश रत्न ने 842 मत पाकर अपने निकटतम प्रत्याशी डॉ बीरेंद्र प्रताप सिंह को 390 मतों के भारी अंतर से हराया डॉ बीरेंद्र प्रताप को 452 मत प्राप्त हुए, जबकि 186 मत प्राप्त कर राजेश कुमार दीक्षित तीसरे स्थान पर रहे, वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं महामंत्री के पद पर कांटे का संघर्ष देखने को मिला। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार ने 747 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रत्याशी लवकुश कुमार पटेल को 99 मतों से हराया तो वहीं महामंत्री पद पर हरिन्द्र प्रताप सिंह ने 534 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गौरव सिंह को 135 मतों से हराया। 359 मत पाकर रामकृत तीसरे स्थान रहे अनिल सिंह 120 व अरुण कुमार पाण्डेय 60 को मतों से ही संतोष करना पड़ा। शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन पूर्व में ही हो चुका था। प्रत्याशियों के विजयी घोषित होते ही समर्थकों ने अपने चहेते प्रत्यशी को फूल मालाओं से लाद दिया।