चंदौली: जिला मुख्यालय स्थित हाइवे पर शुक्रवार को महाकुम्भ से आने और जाने वाले सभी श्रद्धांलुओं को युवा मोर्चा के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चाय और लंच पैकेट और पानी वितरण कराया जिसमे हमारे साथ उपस्थित सहयोगी अभिषेक सिंह (गोलू ),रणधीर सिंह, विपुल सिंह, सोनू सिंह (मसोई) अमित सिंह (खुरुजा) डब्लू सिंह (जमुनीपुर) शिवम् सिंह ,राहुल सिंह ,सतीश कुमार मिश्रा (केशवपुर ) आदर्श पाण्डेय (पसही) रामदयाल सिंह ,प्रिंश सिंह सभी लोग उपस्थित रहे !



