तीन राज्यों में भाजपा को मिली जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

0
62

चंदौली। भाजपा के तीन प्रदेशों में सरकार बनने के बाद कार्यकर्ताओं ने रविवार को नवाही गांव के समीप जश्न मनाया। जहां कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे फोड़ कर इजहार किया।इस दौरान भाजपा चंदौली जिला उपाध्यक्ष हरीश चरण सिंह टुनटुन ने कहा कि भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। इससे साफ जाहिर होता है कि जनता आज भी नरेंद्र मोदी भाजपा की नीतियों सिद्धांतों पर विश्वास रखती है। जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिली जीत से यह साबित होता है कि भाजपा नेतृत्व ही देश की तरक्की और विकास कर सकता है इसलिए प्रदेश में जनता ने जो विश्वास काम किया है उसी का परिणाम है कि आज भाजपा के तीनों प्रदेशों में सरकार बनी है। इस दौरान शिवराज सिंह आशुतोष सिंह अभिषेक जायसवाल अमन कुमार दिलीप सोनकर जैनेंद्र राम गिरीश नंदन पांडेय, मृत्युंजय मौर्या, संजय पांडे ,हरे राम पांडेय, गोपीचंद मौर्य ,अनिल कुमार ,चंद्र मोहन कुमार, रुद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र पांडेय, दिव्यांशु पांडेय, संजीव मौर्य , राधेश्याम सिंह, दीपक राय, अजय सिंह गोलू ,अनुज मौर्य, संजय मिश्रा, विजय सिंह लोहा, आशुतोष पांडेय, शीतल राय, शैलेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here