इस बार संसदीय क्षेत्र चंदौली में 60.38 मतदान का प्रतिशत प्रतिशत रहा..

0
56

चंदौली। चंदौली संसदीय क्षेत्र 76 में शनिवार की सुबह 7बजे से 6बजे तक मतदान हुआ। जहां मतदान करने के लिए सुबह से मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई। जहां पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में कुल मतदान का प्रतिशत 61.71 रहा है, लेकिन इस बार मतदाता के प्रतिशत में बढ़ोतरी नहीं हुई है। इस बार संसदीय क्षेत्र चंदौली में 60.38 प्रतिशत रहा है। मतदाताओं ने सांयकाल चंदौली संसदीय क्षेत्र के 10 प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम का बटन दबाकर बंद कर दिया।सातवें चरण के चुनाव के दौरान लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को संसदीय क्षेत्र 76 में सुबह 7 बजे से ही 1868 मतदान बूथों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और जहां लोगों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई है। वहीं संसदीय क्षेत्र चंदौली-76 के कुल 10 प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम का बटन दबाकर बंद कर दिया है यह अब 4 जून को ही पता चलेगा। जब ईवीएम मशीन खुलेंगे और मतों की गणना होगी तो यह पता चलेगा कि किसका भाग्य अच्छा है और किसका भाग्य ठीक नहीं है। वहीं जनपद की बात करें तो जनपद में शाम 5 बजे से मतदान समाप्ति तक 59.16मतदान प्रतिशत रहा है।लोक सभा – 76 चंदौली सुबह सात से 9 बजे तक 14.88 मतदान प्रतिशत।380 मुगलसराय 14.06 प्रतिशत।381 सकलडीहा 14.54 प्रतिशत।382 सैयदराजा 15.05 प्रतिशत।385 अजगरा सुरक्षित 14.69 प्रतिशत।386 शिवपुर 13.54 प्रतिशत।रावर्ट्सगंज लोक सभा के चकिया विस सुरक्षित का सुबह 7 बजे से 9 बजे तक383 चकिया 15.95 प्रतिशत।————————लोक सभा – 76 चंदौली 9 से 11 बजे तक मतदान 30.12 प्रतिशत।380 मुगलसराय 28.16 प्रतिशत।381 सकलडीहा 29.77 प्रतिशत।382 सैयदराजा 30.56 प्रतिशत।385 अजगरा सुरक्षित 30.18 प्रतिशत।386 शिवपुर 27.12 प्रतिशत।रावर्ट्सगंज लोक सभा के चकिया विस सुरक्षित का सुबह 9 बजे से 11 बजे तक 383 चकिया 32.09 मतदान प्रतिशत।—————————-लोक सभा – 76 चंदौली से सुबह 11 से दोपहर 01 बजे तक 42.06 मतदान प्रतिशत।380 मुगलसराय 40.69 प्रतिशत।381 सकलडीहा 42.68 प्रतिशत।382 सैयदराजा 42.32 प्रतिशत।385 अजगरा सुरक्षित 44.20 प्रतिशत।386 शिवपुर 41.59 प्रतिशत।रावर्ट्सगंज लोक सभा के चकिया विस सुरक्षित का सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक मतदान 383 चकिया 45.85 प्रतिशत रहा है।————————लोक सभा – 76 चंदौली से दोपहर 01 से 03 बजे तक मतदान 51.00 प्रतिशत।380 मुगलसराय47.97 प्रतिशत।381 सकलडीहा 50.67 प्रतिशत।382 सैयदराजा50.59 प्रतिशत।385 अजगरा सुरक्षित 54.54 प्रतिशत।386 शिवपुर52.11 प्रतिशत।रावर्ट्सगंज लोक सभा के चकिया विस का दोपहर 01 बजे से 03 बजे तक 383 चकिया सुरक्षित 54.33 प्रतिशत मतदान रहा है।————————लोक सभा – 76 चंदौली से दोपहर 03से 05 बजे तक 58.18 मतदान प्रतिशत।380 मुगलसराय53.95 प्रतिशत।381 सकलडीहा 57.18 प्रतिशत।382 सैयदराजा56.07 प्रतिशत।385 अजगरा सुरक्षित 62.59 प्रतिशत।386 शिवपुर 60.77 प्रतिशत।रावर्ट्सगंज लोक सभा के चकिया विस सुरक्षित का दोपहर 03 बजे से 05 बजे तक 383 चकिया में मतदान 61.68प्रतिशत रहा है -लोक सभा -76 चंदौली से दोपहर 05से 06 बजे तक380 मुगलसराय 56.11प्रतिशत।381 सकलडीहा 58.93 प्रतिशत।382 सैयदराजा 58.41प्रतिशत।385 अजगरा सुरक्षित 65.17प्रतिशत।386 शिवपुर 63.30 प्रतिशत।रावर्ट्सगंज लोक सभा के चकिया विस सुरक्षित का दोपहर 05 बजे से 06 बजे अंत तक तक 383 चकिया में मतदान 62.54 प्रतिशत रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here