शिक्षकों ने मांगों को लेकर बीआरसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन-

0
21

टैबलेट के माध्यम से उपस्थिति बनाने का बनाया जा रहा दबाव-मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो लखनऊ में देंगे धरना

चंदौली : उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार शिक्षकों ने ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्रदर्शन किया। कहा कि टैबलेट के माध्यम से विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की उपस्थिति व मिड डे मिल भोजन की सूचना आनलाइन भेजने का दबाव अधिकारियों की ओर से डाला जा रहा है। जबकि विभाग की ओर से केवल टैबलेट भेजा गया है। टैबलेट को सक्रिय करने के लिए सिम कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है।व्यक्तिगत सिम कार्ड व डाटा से शिक्षकों से सूचना देने के लिए विभाग की ओर से दबाव डाला जा रहा है। यह शिक्षकों की निजता का हनन है। जब तक विभागीय सिम कार्ड के साथ शिक्षक संघ के 21 सूत्री मांगों के संदर्भ में 30 अक्टूबर 2023 व नौ नवंबर 2023 को प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन की ओर से बनाई गई समिति में शिक्षकों की समस्याओं को हल नहीं किया जाता तब तक शिक्षकों की ओर से ऐसी किसी भी गैर जरूरी कार्य को जबरदस्ती नहीं कराया जा सकता है। शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। मांग किया कि एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश प्रत्येक माह द्वितीय शनिवार अवकाश व अर्ध आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया जाए। चेतावनी दी कि हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व निदेशालय लखनऊ में धरना दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष आनंद सिंह, मोहम्मद अकरम, प्रदीप सिंह, राजीव यादव, महिपाल यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here