चंदौली : चहनियां विकास खंड के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सोमवार को ब्लाक प्रमुख के खिलाफ जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को अविश्वास प्रस्ताव पत्र सौंपा। सदस्यों ने आरोप लगाया कि बिना क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विश्वास में लिए मनमाने व अनियमित ढंग से कार्य किया जा रहा है। इससे विकास खंड का प्रभावित हो रहा है। कहा कि इनके ब्लाक प्रमुख पद पर रहते हुए विकास खंड के क्षेत्र पंचायत सदस्यों कि बात नहीं सुनी जा सकती है और न ही समुचित विकास कार्य ही संपन्न हो पाएगा। कहा कि बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की ओर से कार्रवाई रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं बनाया जाता है। प्रमुख की ओर से उनका फर्जी हस्ताक्षर बनवाकर बैठक सम्पन्न करा ली जाती है। इससे क्षेत्र पंचायत सदस्यों में असंतोष है। वहीं ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप निराधार हैै। क्षेत्र में विकास कार्य गतिमान है। आमजन की समस्या का त्वरित समाधान किया जा रहा है।