चंदौली: जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को कृषि विभाग की टीम ने खाद और बीज की दुकानों पर अभियान चला कर कई दुकानों की छापेमारी की। इस दौरान 35 दुकानों से 21 सैंपल एकत्रित किए गए। इसके साथ ही दो दुकानें बंद होने के कारण उनको कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है। मुख्यालय और आसपास के कई खाद की दुकानों पर छापेमारी की और उनके स्टाक रजिस्टर, पॉस मशीन सहित तमाम चीजों की जांच की। इसके अलावा कृषि विभाग की टीम ने कमालपुर स्थित किसान सेवा केंद्र और हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड की दुकान बंद मिलने पर दोनों दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।बताया जा रहा है कि अचानक खाद और बीच की दुकानों से सैंपलिंग के कार्यवाही शुरू किए जाने से खाद और बीज के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों का कहना है कि उनके सभी सैंपल की जांच कराई जाएगी और अगर किसी में गड़बड़ी मिलती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही तयहै।