चंदौली : आल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन के आह्वान पर गुरुवार को जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने नंद, सेन, संहिता समाज पर हो रहे उत्पीड़न व हत्याओं के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्रक सौंप कार्रवाई की मांग की।कहा कि मौजूदा सरकार में नंद समाज पर उत्पीड़न बढ़ा है। आए दिन हत्याएं हो रही है, लेकिन शासन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। चेतावनी दी कि यदि प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो संगठन के कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे। महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन प्रदेश के उपाध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा, जिलाध्यक्ष घनश्याम शर्मा, महेंद्र यादव, रामभोग शर्मा, हरदेव कुशवाहा, राकेश शर्मा कार्यकर्ता शामिल थे।