चंदौली : बाबा साहब आंबेडकर प्रोत्साहन योजना के तहत गुरुवार को विकास भवन के सभागार में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। साक्षात्कार में 78 आवेदन के सापेक्ष 58 अभ्यर्थी शामिल हुए। चयन के बाद अभ्यर्थियों को दो से पांच लाख तक का ऋण दिया जाएगा। इसके जरिए युवक व युवतियाें को स्वरोजगार तो मिलेगा ही उनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। साक्षात्कार में जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, एलडीएम मनोज बरनवाल, डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन , नित्यानंद सिंह, धनंजय शामिल थे।



