आदर्श ग्राम पंचायत सीकरी की प्रगति का सांसद ने लिया जायजा

0
63

मा. राज्य सभा सदस्य/सांसद श्रीमती दर्शना सिंह ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की।

चंदौली बैठक में जनपद के किसानों का धान खरीद, नहरों की
सिल्ट सफाई एवं संचालन/क्रियान्वयन की संबंधित अधिकारीगण के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने धान खरीद की प्रगति पर अधिकारियों से जानकारी ली जिस पर जिलाधिकारी ने खरीद एवं भुगतान संबंधित जानकारी अवगत कराया। जिस पर उन्होंने कहा कि धान खरीद में बिचौलियों को धान खरीद केंद्र पर कहीं ना रहे, अन्यथा संलिप्त लोगों के खिलाफ प्रशासन कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं क्षेत्र में टीम द्वारा लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित कराई जाय। बैठक में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने अवगत कराया कि 112 केंद्र खोले गए है। जिन स्थानों पर तौल के लिए कांटा बढाने की जरूरत है वहां कांटा बढ़ा कर खरीद की जा रही है।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि सभी क्रय केंद्रों पर किसानों के बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित रखने एवं दो डस्टर मशीन, एक नमी मापक यंत्र दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवं अन्य जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि शासन के मंशानुरूप धान खरीद पूरी पारदर्शिता से सुनिश्चित कराया जा रहा है। यदि कही लापरवाही मिल रही है तो तत्काल कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित किया जा रहा है।

जनपद में नहरों की संचालन की समीक्षा करते हुए कहा कि नहरों मे पूरी क्षमता के साथ संचालन तत्काल सुनिश्चित कराया जाए ताकि किसान अपने फसलों में पानी डाल सकें।

मा. राज्य सभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह ने सांसद आदर्श ग्राम सीकरी की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी से विभागवार क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दी। उन्होंने कहा कि वर्षों से खंडहर हो चुके प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन को गिराने के लिए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कर अवगत कराया जाए। समीक्षा बैठक में आदर्श ग्राम सीकरी में विकास योजनाओं की सकारात्मक गति तेजी से लाई जाय। ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाय।

बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here