मंत्री ने दिया चुनाव जीतने का मंत्र…

0
29

चंदौली : भारतीय जनता पार्टी की बैठक शनिवार को पंडित दीनदयाल नगर स्थित पोद्दार भवन में हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व लोकसभा क्लस्टर के इंचार्ज गिरीश यादव ने बतौर मुख्य अतिथि बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। इस चुनाव में सभी लोगों को अधिक से अधिक समय देने की जरूरत है ताकि समय से पार्टी का काम पूरा हो सके। बूथ जीत तो चुनाव जीता, इसको लेकर हर बूथ को मजबूत करना है। प्रदेश व केंद्र सरकार के योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों के बीच में ले जाना है।सामाजिक रूप से भी लोगों के बीच में मिलना जुलना है। राज्यसभा सदस्य साधना सिंह ने कहा कि बूथ अध्यक्ष का काम अति महत्वपूर्ण है। संगठन को हर स्तर पर सुदृढ़ कैसे किया जाए, इसकी जिम्मेदारी बूथ अध्यक्ष की होती है। चुनाव का समय करीब आ चुका है। इसलिए भाजपा के हर कार्यकर्ता चुनाव में लगकर पार्टी को मजबूत करें। जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और अब चैन से हमें नहीं बैठता है। जो भी दिशा निर्देश पार्टी हाई कमान द्वारा दिए गए हैं, उसे तत्परता से पूरा करें। बैठक में लोकसभा प्रभारी भानु सिंह, लोकसभा संयोजक सर्वेश कुशवाहा, जिला प्रभारी अनामिका चौधरी, विधायक सुशील सिंह व रमेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here