चंदौली : सदर कोतवाली पुलिस ने अस्पताल के अंदर घुस कर मारपीट करने वाले तीन आरोपितों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि मारपीट के आरोपित जिला चिकित्सालय पंडित कमलापति त्रिपाठी के मेन गेट पर सड़क पर खड़े हैं। मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपित पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित भोला सिंह, विजय शंकर सिंह, ग्राम बिछिया खुर्द व राकेश पांडेय, वार्ड दस गौतम नगर थाना चंदौली के निवासी बताए गए। आरोपितों ने आपसी रंजिश को लेकर कुछ दिन पूर्व दवा व्यवसायी के ऊपर हमला किया था। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिव बाबू यादव, रावेंद्र सिंह, छोटेलाल यादव शामिल थे।