लाइन कर्मचारियों को विद्युत लाइन पर कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने सुरक्षा मानकों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई….

0
46

चंदौली: विद्युत वितरण खंड चंदौली के उपखंड चकिया के अंतर्गत 33/11 के०वी० विद्युत उपकेंद्र नौगढ़ एवं चकिया में अधिशाषी अभियंता-चंदौली के द्वारा सभी लाइन कर्मचारियों को विद्युत लाइन पर कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने एवं सुरक्षा मानकों का पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं शपथ दिलाई गई ।इस दौरान सभी लाइन कर्मचारियों को सेफ्टी बेल्ट बांधने का तरीका पुनः दोहराया गया । इस दौरान निविदा-कर्मचारियों के लिए कार्यदायी संस्था मे० वर्ल्ड क्लास द्वारा संबंधित अवर अभियंता को कुछ सेफ्टी बेल्ट , हैंड ग्लव्स , रस्सा एवं वर्दी दी गयी और आगे और सामान देने का आश्वाशन दिया गया । उक्त के दौरान अधिशाषी अभियंता विनोद चौधरी , उपखंड अधिकारी अमित त्रिपाठी , एवं अवर अभियंता रवि प्रजापति , मनोज विश्वकर्मा , नवीन शर्मा , मे०विर्ल्ड क्लास प्रतिनिधि सहाब अली व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here