खुरुहुजा में बिजली के शॉर्ट सर्किट से सैकड़ों बीघा गेहूं जल कर खाक

0
76

चंदौली सदर ब्लॉक के ग्राम सभा खुरुहुजा में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से सैकड़ों बीघा खेतों में कटा हुआ गेहूं जल कर खाक हो गया,गेहूं में आग लगने की सूचना जैसे ही मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल जी को हुई तुरंत जिले के आलाधिकारियों से वार्ता करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय किसान गेंहू की फसल जल जाने से काफी आक्रोशित थे,इस पर विधायक ने आक्रोशित किसानों को समझा बुझाकर शांत किए किसानों का आरोप था की 2 घंटे से आग लगी है अभी तक अ वहग्नि शमन की गाड़िया नही आई,विधायक रमेश जायसवाल ने तुरंत अग्नि शमन के अधिकारियों से वार्ता कर गाड़िया मंगवाकर आग पर काबू पाए ,मौके पर किसानों के सामने ही नायब तहसीलदार, कानून गो,लेखपाल को निर्देशित किया की किसी भी किसान नुकसान न हो मौके पर सभी किसानों की जले हुए फसल की फोटोग्राफी कराकर उसे उसका मुवावजा दिलवाए, विधायक रमेश जायसवाल ने जिलाधिकारी से भी वार्ता कर किसानों की जली हुई फसल का जल्द से जल्द मुवाबजा दिलवाने की बात कही।इस अवसर पर सथनीय किसानों की भीड़ जमी रही।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here