सोनभद्र से पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को सपा बनाया उम्मीदवार

0
73

चंदौली जिले की मूल निवासी और 2014 में सोनभद्र जिले की रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से सांसद रह चुके छोटेलाल खरवार को समाजवादी पार्टी ने पार्टी ज्वाइन करने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार बना दिया है। उसके साथ ही आखिरी वक्त में मिर्जापुर संसदीय सीट के प्रत्याशी को बदलने के साथ-साथ सोनभद्र से पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को उम्मीदवार बनते हुए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है।
पार्टी कार्यालय से संशोधित लिस्ट जारी करते हुए मिर्जापुर संसदीय सीट से रमेश बिंद को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर छोटेलाल खरवार पार्टी के प्रत्याशी बना दिए गए हैं। जबकि चकिया विधानसभा के पूर्व विधायक व टिकट के लिए जोर लगा रहे जितेन्द्र कुमार के हाथ खाली रह गए हैं। पिछले कई दिनों तक लखनऊ में डंटे रहे दोनों दावेदारों में छोटेलाल खरवार बिरादरी वोटों के कारण टिकट हासिल करने में सफल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here