चंदौली : बहुजन समाज पार्टी की ओर से मंगलवार को चंदौली लोस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई। जिला मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय में बैठक कर पार्टी पदाधिकारियों ने सत्येंद्र मौर्य के नाम की घोषणा की। सत्येंद्र मौर्य अजगरा विस क्षेत्र के निवासी हैं। नाम की घोषणा होते ही राजनीतिक माहौल गरमा गया है। सत्येंद्र वर्ष 1995 से पार्टी से जुड़े हैं। वह वर्ष 2007 में बसपा के कुशवाहा भाईचारा समाज के वाराणसी जिलाध्यक्ष बने और वर्ष 2009 तक इस पद के दायित्वों का निर्वहन किया। मुख्य अतिथि रामचंद्र गौतम मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी ने कहा कि बसपा की विचार धारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना चाहिए। जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि पार्टी मुखिया बहन मायावती ने जो निर्णय लिया है। कार्यकर्ता उसका सम्मान करते हैं। कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ता गांव-गांव प्रचार अभियान को तेज करें,ताकि जन-जन में पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार हो सके। बुझारत राजभर, डा विनोद कुमार, अवनीश कुमार, आलोक चौहान, राजन खान, जिला प्रभारी मुकेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। अध्यक्षता पूर्व एमएलसी सुबोध राम ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल कोऑर्डिनेटर रामचंद्र गौतम, विशिष्ट अतिथि बुझारत राजभर, डा. विनोद कुमार, अवनिश कुमार, मुकेश कुमार एडवाकेट, अमरेश कुमार एडवोकेट, लक्ष्मन राम, सुबाष चंद्र, राकेश शर्मा, शाहिद खान, राजन खान, आलोक चौहान, जय प्रताप राजभर, कमला कांत बिंद, उमापति, वेद प्रकाश, वाराणसी जिलाध्यक्ष रवि कुमार, संतोष भारती, विजय बहादुर, धर्मराज भारती, पन्नालाल भारती, डा. फूलचंद राम, मुरलीधर, छोटू भारती, भगवान, सुनील कुमार, वेद प्रकाश, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, आजम खान, अछैबर बिंद, कमला राजभर, मोहन राजभर, सुरेंद्र राजभर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व एमएलसी सुबोध राम और संचालन जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने किया।