BREAKING NEWS…आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत “मेरी माटी मेरा देश” “अमृत कलश” कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भारी उद्योग, डॉक्टर महेंद्र पांडे….

0
38

चंदौली मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय कार्यक्रम में कल प्रतिभाग करेंगे मा. सांसद/मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय*चंदौली/जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश’ के ‘वंदनोत्सव’ कार्यक्रम के अन्तर्गत नई दिल्ली जाने वाली अमृत कलश यात्रा हेतु प्रति जनपद ब्लाक / नगर निकायों में से स्वयं सेवकों एवं नोडल को प्रदेश की राजधानी लखनऊ तत्पश्चात् वहां से नई दिल्ली जाना है। इस क्रम में दिनांक 27.10.2023 को आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत “मेरी माटी मेरा देश” “अमृत कलश” यात्रा हेतु जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन डॉ० महेन्द्रनाथ पाण्डेय, मा० सांसद जी चन्दौली / मा० मंत्री भारी उद्योग, भारत सरकार की अध्यक्षता में डी०पी०आर०सी० नियामताबाद विकास खण्ड नियामताबाद- चन्दौली में दिनांक 27.10.2023 को सायं 03.00 बजे आहूत किया गया है।तत्पश्चात् डी०पी०आर०सी० नियामताबाद मुख्यालय से अपरान्ह 05.00 बजे मा० सांसद जी द्वारा जनपद-चन्दौली से दिल्ली वाया लखनऊ अमृत कलश

Tumore prostatico: la prognosi in base a stadio, grado e rischio
Tumore prostatico: la prognosi in base a stadio, grado e rischio
ले जाने वाली बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। दिनांक 28.10.2023 को राजधानी लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित होंगे और दिनांक 29.10.2023 को प्रातः मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वयं सेवकों को नई दिल्ली के लिए रवाना किया जायेगा नई दिल्ली में दिनांक 30.10.2023 को कार्यक्रम आयोजित में स्वयं सेवकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जनपद स्तरीय कार्यक्रम में मा० विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य व अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here