चंदौली। पंडित कमला पति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय के समीप बुधवार की रात बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायलावस्था में आसपास के लोगों ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया। वही जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कंटेनर को कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई में जुट गई।बताते हैं कि सैयद राजा थाना क्षेत्र के जेवरी गांव निवासी संदीप 20 वर्ष अपने रिश्तेदारी सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव निवासी सिपाही के घर आया हुआ था। किसी कार्य के लिए वह चंदौली बाजार गया और जब बुधवार की रात बिसौरी गांव वापस लौट रहा था तो पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय के समीप निर्माणाधीन सर्विस रोड पर कंटेनर से बाइक टकरा गई। इसमें संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। यही नहीं उक्त युवक कुछ दूर तक घसीटा चला गया। बाइक कंटेनर में फस जाने का कारण चालक ने कंटेनर को खड़ा कर कर भागने लगा, लेकिन आसपास के लोगों ने दौड़कर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही घालवस्था में आसपास के लोगों ने उपचार के लिए पंडित कमलापति त्रिपाठी सिर्फ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया । वही जानकारी के बाद मौके पहुंची पुलिस ने कंटेनर में फंसे बाइक को निकालकर चालक को कब्जे में ले लिया और आगे कार्रवाई में जुट गई। सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कंटेनर और चालक को कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई की जा रही है।