BREAKING NEWS.. समाजवादी पार्टी ने चंदौली लोकसभा चुनाव में पूर्व मंती वीरेंद्र सिंह को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया ….

0
70

चंदौली संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले अपने उम्मीदवार की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी है कि 2024 लोकसभा चुनाव में चंदौली जिले के किसी नेता को उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा। सपा ने एक बार फिर से जिले के स्थानीय नेताओं को दरकिनार कर वाराणसी जिले की चिरईगांव विधानसभा सीट के पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बना दिया है। वीरेंद्र सिंह ने चिरईगांव विधानसभा सीट से 1993 मे पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते और विधानसभा पहुंचे इसके बाद 1996 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी। इसके बाद पार्टी में विभाजन होने पर लोकतांत्रिक कांग्रेस पार्टी के नाम से बने दल में शामिल हो गए थे। और उन्हें स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री परिवहन, कृषि, ऊर्जा बनाया गया l उन्होंने कई साल तक अपनी स्वतंत्र राजनीति की, लेकिन 2003 में चिरईगांव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की और दोबारा विधानसभा में पहुंचे। और बसपा सरकार मे राज्य मंत्री सांस्कृतिक मंत्रालय व वन विभाग दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here