रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन द्वारा औद्योगिक क्षेत्र फेस वन और फेस टू में ट्री गार्ड के साथ पौधे लगाने हेतु औद्योगिक सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गई।
दोनों औद्योगिक क्षेत्रों को हरा भरा करने के लिए उपस्थित सभी उद्यमियों ने 3000 ट्री गार्ड सहित पौध रोपण लगाने हेतु व्यापक चर्चा की तथा रेंजर रामनारायण जैसल द्वारा अध्यक्ष देव भट्टाचार्य के साथ औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण कर कहा कि बहुत जल्द औद्योगिक क्षेत्र में तीन हजार पौधा लगाने व ट्री गार्ड, लगाकर पौधों को पशुओं से बचाने का इंतजाम किया जाएगा।
प्रदेश सरकार द्वारा दोनों औद्योगिक क्षेत्रों को हरा भरा करने के लिए लक्ष्य के सापेक्ष तीन हजार ट्री गार्ड लगाकर प्रदूषण मुक्त किया जा रहा है।
रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा की काशी हिंदू विश्वविद्यालय की तरह रामनगर औद्योगिक क्षेत्र को हरा भरा करने का जो सपना यहाँ के उद्यमियों ने देखा था आज वह साकार होने का रूप ले रहा है।
इसके लिए प्रदेश सरकार को एसोसिएशन धन्यवाद करता है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी रामनारायण जैसल ने निरीक्षण के दौरान औद्योगिक क्षेत्र को देखा और आने वाले वित्तीय वर्ष में भी बजट मिलने के बाद पूरे औद्योगिक क्षेत्र में और ट्री गार्ड लगाने की भी बात कही। इस अवसर पर वन दरोगा पवन कुमार सिंह, अशोक सुल्तानिया, पंकज बिजलानी,अजय राय,राकेश जायसवाल, वीरेंद्र यादव ,शिवपूजन जायसवाल, त्रिभुवन सिंह ,राहुल शर्मा, अरविंद सिंह,आदर्श सिंह,शरद अग्रसेन आदि तमाम उद्यमी उपस्थित रहे।